Mohammed Siraj has fulfilled our father's dream by making Test debut, says brother | Oneindia Sports

2020-12-27 67

Pacer Mohammed Siraj could not perform the last rites of his late father last month as he was in Australia with the national team but he made him proud by making India Test debut in Melbourne, his family said on Saturday.

तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज पिछले महीने अपने पिता के जनाजे में शामिल नहीं हुए थे क्‍योंकि वह राष्‍ट्रीय टीम के साथ ऑस्‍ट्रेलिया में थे। सिराज के परिवार ने कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में डेब्‍यू करके तेज गेंदबाज ने अपने पिता को गर्व महसूस कराया है। 26 साल के तेज गेंदबाज के पिता मोहम्‍मद गउस ने 20 नवंबर को अंतिम सांस ली थी। वह एक ऑटो-रिक्‍शॉ चालक थे।

#MohammedSiraj #MohammedSirajBrother #INDvsAUS